कोरोना का कहर जारी विजयपुर मैं 2 गर्भवती महिलाओं को मिलाकर आंकड़ा पहुंचा 5



 कोरोना का कहर विजयपुर में जारी है। कल 2 गर्भवती महिलाओं को  मिलाकर  विजयपुर 5 लोग करोना पॉजिटिव निकले। कल विजयपुर में वार्ड नंबर 3 की दो महिलाएं जो कि गर्भवती थी करोना टेस्ट में पॉजिटिव निकली है इसी के साथ कल ही वार्ड नंबर 10 से तीन और केस कोरोना पॉजिटिव निकले जो कि एक ही फैमिली से संबंध रखते हैं जिनके घर में पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव केस आया था इससे कुल मिलाकर करोना का आंकड़ा 5 पहुंच गया और अब इसमें दो वार्ड शामिल हो गए हैं। स्थिति बहुत गंभीर है।

No comments:

Post a Comment