सहारा जागृति मंच की चीफ एडवाइजर सिमरन खन्ना और जय बाबा शिवो श्राइन डैबलपमेंट कमेटी के प्रधान देशराज शर्मा ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया।


 गौरन में सहारा जागृति मंच की चीफ एडवाइजर सिमरन खन्ना और जय बाबा शिवो श्राइन डैबलपमेंट कमेटी के प्रधान देशराज शर्मा ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया।यहां पर लोगों को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और गांव की औरतें अपनी खुद की आमदनी प्राप्त करने का एक अच्छा जरिया होगा। वुमन इमपावर करने की दिशा मे इसका बहुत बड़ा योगदान होगा उनके साथ इस सेंटर का उद्घाटन करने के वक्त कमिटी मेंबर्स के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment